चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के प्रमुख लियू जियानचाओ को हिरासत में लिया गया है- रिपोर्ट लियू जियानचाओ को चीन का आगला विदेश मंत्री माना जाता है और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी सहयोगी हैं. शंघाई सहयोग संगठन के आगामी शिखर सम्मेलन से पहले लियू को हिरासत में लेना बड़े सवाल खड़े करता है.