चीन ने 1972 में जापान को पांडा भेंट करके दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य करने की शुरुआत की थी जापान के आखिरी दो पांडा जिओ जिओ और लेई लेई 25 जनवरी को चीन लौट रहे हैं, जिससे जापान में पांडा खत्म हो जाएंगे चीन और जापान के बिगड़ते राजनयिक संबंधों के कारण जापान को चीन से नए पांडा मिलने की संभावना कम है