चीन का विमानवाहक पोत शानदोंग पहली बार हांगकांग की समुद्री सीमा में पहुंचा है. यह जहाज चीन की सैन्य शक्ति और राष्ट्रपति जिनपिंग की महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक है. चीन का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत शानदोंग अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. यह पोत 315 मीटर लंबा और लगभग 70,000 टन वजनी है, जिस पर 44 विमान तैनात हैं.