चीन के पूर्व सरकारी एसेट मैनेजमेंट फर्म के टॉप बैंकर बाई तियानहुई को भ्रष्टाचार के लिए मौत की सजा दी गई बाई तियानहुई ने 2014 से 2018 के बीच 156 मिलियन डॉलर से अधिक की घूस ली थी, जो लगभग 1402 करोड़ रुपये है चीन की सुप्रीम कोर्ट ने बाई के खिलाफ मौत की सजा को बरकरार रखा और कोई राहत देने से इनकार किया