चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश संबंध विभाग के प्रमुख लियू जियानचाओ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है लियू जियानचाओ को विदेश यात्रा से लौटने के बाद जुलाई के अंत में हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई है. लियू को वर्तमान विदेश मंत्री वांग यी के उत्तराधिकारी व चीन की विदेश नीति का महत्वपूर्ण रणनीतिकार माना जाता था.