दलाई लामा ने चीन के दावे को खारिज करते हुए कहा कि 15वें दलाई लामा के चयन में चीन का कोई अधिकार नहीं है. चीन ने कहा है कि दलाई लामा और अन्य बौद्ध नेताओं के पुनर्जन्म का चयन सोने के कलश से लॉटरी निकालकर होना चाहिए. प्रोफेसर मैक्स ओइडमैन के अनुसार स्वर्ण कलश की परंपरा को 200 साल बाद चीन ने फिर से जिंदा किया है. ओइडमैन के अनुसार, 1792 में कियानलॉन्ग सम्राट ने स्वर्ण कलश लॉटरी प्रणाली की शुरुआत की थी जिसका मकसद पूरी तरह से राजनीतिक था.