बीजिंग में भारतीय समुदाय और अन्य देशों के लोगों ने दीवाली का भव्य उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया. दीवाली समारोह में कथक नृत्य, गरबा, भारतीय संगीत और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद सभी उपस्थित लोगों ने लिया. जानी-मानी चीनी कथक डांसर जुआन दू और उनके समूह ने भारतीय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.