लाहौर में टीएलपी के इजरायल विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पेट्रोल बम, नुकीले डंडों और गोलीबारी का आरोप लगाया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. टीएलपी का दावा है कि पुलिस ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें उसके कई समर्थक मारे और घायल हुए हैं.