कनाडा ने अगस्त 2025 में भारतीय छात्रों के स्टडी परमिट एप्लीकेशंस का लगभग चौहत्तर प्रतिशत रिजेक्ट किया है. कनाडा ने स्टूडेंट वीजा से जुड़े फ्रॉड को रोकने और टेम्पररी माइग्रेंट्स की संख्या कम करने के लिए परमिट घटाए. भारतीय छात्रों के स्टडी परमिट रिजेक्शन रेट अगस्त 2023 की तुलना में अगस्त 2025 में काफी बढ़कर सबसे अधिक.