कनाडा में 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जेरडाइन फोस्टर पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और हत्या के प्रयास के तीन आरोप लगाए गए हैं. हरसिमरत रंधावा मोहॉक कॉलेज में फिजियोथेरेपी की सेकेंड ईयर की छात्रा थी और बस स्टॉप पर गोली लगी थी.