कैमरून के 92 वर्षीय राष्ट्रपति पॉल बिया ने 12 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से उम्मीदवार बनने की आधिकारिक घोषणा की है. हाल के महीनों में पॉल बिया के कई पुराने सहयोगी जैसे रोजगार मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. विपक्षी दल बुरी तरह विभाजित हैं और एकजुट होकर पॉल बिया के खिलाफ मजबूत चुनौती पेश करने में असमर्थ दिख रहे हैं.