कंबोडिया पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के दो बड़े स्कैम सेंटरों पर छापा मारकर 658 लोगों को गिरफ्तार किया है. पहली छापेमारी बवेट कंदाल गांव की इमारत में हुई. 69 लोग पकड़े गए जिनमें 57 विदेशी और 12 कंबोडियाई कर्मचारी थे. दूसरी बड़ी कार्रवाई कंपोंग स्पियन रोड पर एक इमारतों में हुई, जहां 601 विदेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए.