लाल सागर के नीचे बिछी केबलों में खराबी के कारण भारत और एशिया के कई देशों में इंटरनेट की गति प्रभावित हुई है. माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउड सेवाओं में रुकावटों की पुष्टि करते हुए मिडिल ईस्ट से गुजरने वाले ट्रैफिक में देरी जताई. खराबी टाटा कम्युनिकेशंस के SMW4 केबल और अल्काटेल-ल्यूसेंट के IMEWE केबल में आई है, जिससे असर पड़ा.