ब्रिटिश महिला को 2013 में बाली में ड्रग्स तस्करी के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी, वह 12 साल जेल में रहीं इंडोनेशिया और ब्रिटेन सरकारों के समझौते के बाद लिंडसे सैंडिफोर्ड को 7 नवंबर को ब्रिटेन वापस भेजा गया लिंडसे के सूटकेस में 2012 में 2.14 मिलियन डॉलर की कोकेन मिली थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था