यूके का एफ-35बी फाइटर जेट जापान के कागोशिमा हवाई अड्डे पर तकनीकी समस्या के कारण आपात लैंडिंग कर गया. इस घटना से हवाई अड्डे का रनवे लगभग बीस मिनट के लिए बंद रहा, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं. जून में तिरुवनंतपुरम में भी ब्रिटेन का एक एफ-35बी जेट हाइड्रॉलिक विफलता के कारण आपात लैंडिंग कर चुका है.