ब्रिटेन की लेबर पार्टी सरकार ने शरणार्थियों के लिए सुरक्षा और लाभों में कटौती का ऐलान किया है_. शरणार्थी दर्जे की अवधि घटाकर 30 महीने की जाएगी, जिससे दीर्घकालीन निवास की प्रक्रिया कठोर होगी. नए नियमों के तहत शरणार्थियों को आवास और वित्तीय सहायता देने का कानूनी दायित्व समाप्त कर दिया जाएगा.