ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पुलिस और सैनिकों ने ड्रग-ट्रैफिकिंग गैंग पर बड़ी कार्रवाई, 81 गिरफ्तार. रियो के फेवेलस में ड्रग कार्टेल का कब्जा कई दशकों से है और यह इलाके हिंसा और अपराध का केंद्र बने हुए हैं. कोमांडो वर्मेलो समूह ने 1980 के दशक में फेवेलस को ड्रग्स की तस्करी और खरीद-फरोख्त का प्रमुख स्थान बनाया था.