बांग्लादेश में इंकलाब मंच के छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद व्यापक हिंसा और आगजनी भड़क उठी है ढाका में द डेली स्टार और प्रोथोम अलो जैसे प्रमुख मीडिया भवनों को हिंसक भीड़ ने निशाना बनाकर आग लगाई है हिंसक भीड़ ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के पैतृक घर और अवामी लीग नेताओं के कार्यालयों को भी क्षतिग्रस्त किया