बाबा वेंगा ने 2088 में एक अनजान वायरस के फैलने और इंसानों की उम्र तेजी से घटने की भविष्यवाणी की है बुल्गारिया की रहस्यवादी बाबा वेंगा को बाल्कन की नास्त्रेदमस के नाम से भी जाना जाता है बाबा वेंगा का जन्म 1911 में नॉर्थ मैसेडोनिया में हुआ था और 12 वर्ष की उम्र में वे अंधी हो गईं