भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और Axiom-4 मिशन के अन्य तीन सदस्य 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे, NASA ने ये जानकारी दी. शुभांशु शुक्ला ने 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गए थे. Axiom-4 मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों ने लगभग 230 बार पृथ्वी की परिक्रमा की और 96.5 लाख किलोमीटर की दूरी तय की.