अवतार 3 की कहानी अवतार: द वे ऑफ वाटर के अंत से शुरू होकर सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना के संघर्ष को दिखाती है फिल्म में नावियों और आकाशवासियों के बीच संघर्ष दिखाया गया है, जिसमें एक नई नावी प्रजाति मक्वान भी शामिल है अवतार 3 की शूटिंग सितंबर 2017 में शुरू होकर दिसंबर 2020 में पूरी हुई, तथा रिलीज कई बार टली थी