मॉस्को में जनरल फानिल सर्वरोव की हत्या ने रूस की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया तंत्र की कमजोरियों को उजागर किया है. लगातार हो रहे हाई-प्रोफाइल हमले पुतिन के इनर सर्कल और सत्ता तंत्र पर बढ़ते दबाव का संकेत देते हैं. यूक्रेन युद्ध के बीच रूस में बढ़ती आंतरिक अस्थिरता बताती है कि खतरा देश की सीमाओं के अंदर तक पहुंच चुका है.