ब्रिटेन में रहने वाली अरुणाचल प्रदेश की महिला प्रेमा वांगजोम को शंघाई हवाई अड्डे पर लंदन जाने से रोक दिया गया. आव्रजन अधिकारियों ने उनके भारतीय पासपोर्ट को अवैध बताकर लगभग अठारह घंटे तक हिरासत में रखा और परेशान किया. महिला को न तो खाना और पानी दिया गया, केवल वॉशरूम जाने की अनुमति मिली और अधिकारियों ने उनका मजाक उड़ाया.