अर्मेनिया की संसद में विपक्षी सांसद आर्तुर सर्गस्यान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने विशेष सत्र के दौरान हमला किया, जिससे हंगामा मच गया. सर्गस्यान पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है, लेकिन उन्होंने सभी आरोपों से इनकार करते हुए जांच समिति के सामने पेश होने की बात कही. सत्र के बीच तनाव इतना बढ़ा कि उपसभापति ने कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और सत्ता पक्ष के सांसदों ने सर्गस्यान को घेरकर हाथापाई की.