एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को नए मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में नियुक्त किया है, जो 30 वर्षों से कंपनी में कार्यरत हैं। सबीह खान, जो 2019 से एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संचालन) हैं, कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन और विनिर्माण की देखरेख करते रहे हैं। पूर्व सीओओ जेफ विलियम्स, जो 27 वर्षों से एप्पल में हैं, इस वर्ष के अंत में रिटायर होंगे और डिजाइन टीम का नेतृत्व जारी रखेंगे।