अमेरिका के टेक्सास में 23 वर्षीय भारतीय छात्रा राजलक्ष्मी यारलागड्डा अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई है राजलक्ष्मी ने टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी-कॉर्पस क्रिस्टी से ग्रेजुएशन पूरी की थी और नौकरी की तलाश कर रही थी उनकी मृत्यु 7 नवंबर को हुई, और दो-तीन दिन से गंभीर खांसी व सीने में दर्द की शिकायत थी, मेडिकल जांच जारी है