नेपाल में Gen Z क्रांति के बीच एक नारा जोरशोर से गूंजा- राजा आउनुपर्छ (राजा को आना चाहिए) एक तबका नेपाल की कमान फिर से शाही परिवार के हाथ में सौंपने की जोरशोर से मांग उठा रहा है नेपाल में Gen Z 'नव युवराज' हृदयेंद्र शाह शाही परिवार के सबसे युवा सदस्य और 'भावी राजा' हैं