शी जिनपिंग ने चीन के सबसे ताकतवर जनरल झांग यौशिया समेत पूरी मिलिट्री लीडरशिप को हटाकर सेना पर कंट्रोल किया. झांग, शी जिनपिंग के लंबे समय से साथी थे और अपने आप में एक पावर सेंटर थे. पूरी मिलिट्री लीडरशिप को हटाया जाना 1989 के बाद चीन की सेना की सबसे बड़ी सफाई मानी जा रही है.