पूर्व वित्त सचिव सुभाष गर्ग ने ट्रंप के भारत के रूसी तेल लाभ के दावे को राजनीतिक नाटक और तथ्यहीन बताया है. CLSA रिपोर्ट के अनुसार भारत की रूसी तेल से वास्तविक बचत सालाना लगभग दो दशमलव पांच अरब डॉलर है, न कि ज्यादा. शिपिंग, बीमा, और ब्लेंडिंग लागत जोड़ने पर भारत को प्रति बैरल तीन से चार डॉलर की प्रभावी छूट मिलती है.