दक्षिण फिलाडेल्फिया में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और 10 अन्य घायल हुए हैं गोलीबारी की यह घटना ग्रेज फेरी में रिहायशी इलाके में हुई. घायलों में दो नाबालिग भी शामिल हैं, जो गंभीर स्थिति में हैं. पुलिस आयुक्त केविन बेथेल ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, घटना रात करीब एक बजे हुई. हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से हथियार बरामद हुआ है, यह पता नहीं चल पाया कि गोलीबारी के पीछे क्या कारण था.