अमेरिका में जारी शटडाउन 40 दिनों से अधिक समय से चल रहा है और सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है. बजट पास न होने की मुख्य वजह ओबामाकेयर फंडिंग और फिलिबस्टर राजनीतिक रणनीति है जो विवाद का केंद्र बनी हुई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने फिलिबस्टर खत्म करने की बात कही है ताकि बजट और फंडिंग बिल पास किए जा सकें.