अमेजन ने 2033 तक अमेरिका में छह लाख से अधिक नौकरियों में रोबोट तैनाती का विस्तृत योजना तैयार की है. कंपनी का उद्देश्य गोदाम और डिलीवरी सिस्टम में मानव श्रम पर निर्भरता कम कर ऑटोमेशन बढ़ाना है. 2027 तक अमेजन करीब 1,60,000 नौकरियां खत्म करने की योजना बना रहा है जो अब तक इंसानों को दी जाती थीं.