खलील अल-हय्या हमास के सीनियर अधिकारी हैं जो गाजा युद्ध में इजरायल के लिए प्रमुख चुनौती बने हुए हैं. इजरायल ने दोहा में हमास के प्रतिनिधियों पर हमला किया था जिसमें हय्या के बेटे की मौत हो गई थी. हय्या को अमेरिका ने इजरायल के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता के लिए चुना जो गाजा युद्ध समाप्ति प्रयासों का हिस्सा है.