एयर चाइना की फ्लाइट CA139 में उड़ान के दौरान ओवरहेड डिब्बे में रखी लिथियम बैटरी में आग लग गई विमान को आपात स्थिति में शंघाई में डायवर्ट कर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया लिथियम बैटरियां मोबाइल, लैपटॉप और ई-सिगरेट में पाई जाती हैं और शॉर्ट सर्किट होने पर खुद जलने का खतरा होती है