15 वर्षीय हबीबुल्लाह पश्चिमी अफगानिस्तान से ईरान काम की तलाश में गया था, लेकिन ठंड से उसकी मौत हो गई हबीबुल्लाह उन 18 अफगानियों में से एक था, जिनकी पिछले महीने ईरान में अवैध प्रवेश करने की कोशिश करते समय मौत हुई ईरान- पाकिस्तान ने करीब 50 लाख अफगानों को अफगानिस्तान वापस भेजा है, जिससे देश में बेरोजगारी बढ़ी है