अफगानिस्तान में एक सितंबर से लगातार नौ भूकंप के झटके आए हैं, जिनकी तीव्रता चार से छह दशमलव तीन के बीच रही है. तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के अनुसार एक सितंबर के भूकंप में कम से कम 1,411 लोग मारे गए हैं. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान की सीमा के पास कुनार प्रांत के पहाड़ी और दूरदराज इलाकों के पास था.