पाकिस्तान के एक गांव में 70 साल पुराने अहमदिया समुदाय के इबादतगाह को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. पुलिस ने इबादतगाह के मेहराब के साथ-साथ पास के कब्रिस्तान की दो कब्रों पर लगे पत्थर भी तोड़ दिए हैं. जमात-ए-अहमदिया का दावा है कि यह कार्रवाई चरमपंथियों के दबाव में की गई और उन्होंने इसे अवैध बताया है.