माली के कायेस क्षेत्र में स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री से तीन भारतीय नागरिकों का एक जुलाई को संदिग्ध आतंकवादियों ने अपहरण किया था. अपहरण का आरोप अल-कायदा से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन समूह पर है, जिसने अभी तक जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की है. अपहरण किए गए भारतीयों में जयपुर के प्रकाश चंद जोशी, तेलंगाना के अमरलिंगेश्वर राव और ओडिशा के पी वेंकटरामन शामिल हैं.