प्रवर्तन निदेशालय ने हरक सिंह रावत और उनकी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ सहसपुर जमीन फर्जीवाड़े की चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने सहसपुर की 101 बीघा जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में हरक सिंह रावत और उनके करीबी लोगों को आरोपी बनाया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि वे इस मामले में पूरी तरह से निर्दोष हैं और उनके पास जमीन के सभी कानूनी दस्तावेज मौजूद हैं.