उत्तराखंड सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले निजी और वाणिज्यिक वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने का निर्णय लिया है. ग्रीन सेस की वसूली फास्टैग और ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरों के माध्यम से राज्य की सीमाओं पर की जाएगी. कार और निजी चार पहिया वाहनों से रोजाना 80 रुपये, भारी वाहनों से 120 से 700 रुपये तक ग्रीन सेस वसूला जाएगा.