उत्तराखंड में औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर्स और फार्मा कंपनियों का औचक निरीक्षण शुरू किया है. अब तक जांच के लिए करीब 350 दवा सैंपल लिए गए और एक दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द किए गए. CM पुष्कर सिंह धामी ने अस्पतालों और फार्मा यूनिट्स की जांच सुनिश्चित करने और बच्चों की सुरक्षा पर जोर दिया.