उत्तराखंड के सबसे बड़े डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने अध्यक्ष पद पर 14 साल बाद वापसी की अध्यक्ष पद के लिए ABVP के ऋषभ मल्होत्रा ने NSUI के हरीश जोशी को 657 वोटों से हराया है एमकेपी महिला कॉलेज में NSUI ने सभी पदों पर जीत हासिल कर ABVP को हराया है