उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एनएचपीसी पावर हाउस की टनल के मुहाने पर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. हादसे में 19 मजदूर फंसे थे, जिनमें से 8 को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है. हालांकि 11 मजदूर अब भी फंसे हैं. पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने बताया कि टनल के मुहाने से मलबा हटाने और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं.