उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण चारधाम यात्रा को एक सितंबर से पांच सितंबर तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. 6 सितंबर को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए चारधाम यात्रा को पुनः शुरू करने का आदेश जारी किया गया है. ऋषिकेश में 200 से अधिक यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.