हरिद्वार के सुमन नगर में टिहरी बांध प्रोजेक्ट के तहत पुनर्वास के लिए आवंटित जमीन पर रातों-रात अवैध पक्की दरगाह और मजार बना दी गई. हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी और स्थानीय नागरिकों ने इस अवैध कब्जे की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है. सीएम धामी ने पिछले दो साल में उत्तराखंड में अवैध धार्मिक इमारतों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर करीब 6500 एकड़ जमीन मुक्त कराई है.