उत्तराखंड के द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम की यात्रा बारिश और लैंडस्लाइड के कारण खतरनाक हो गई है. मोरखंडा नदी पर अस्थाई लकड़ी का पुल बह गया और ट्राली के सहारे ही नदी पार की जा रही है. वनतोली और गौंडार के बीच पैदल मार्ग वॉश आउट होने से यात्रियों को जोखिम भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है.