धराली में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने हजारों लोग प्रभावित है, जिनमें से 1300 से अधिक को बचाया जा चुका है. प्राकृतिक आपदा में कई परिवारों ने अपने घर, जमीन और सभी संपत्तियां खो दी हैं. वे राहत शिविरों में रह रहे हैं. बाढ़ से धराली में कई मकान, वाहन और प्रसिद्ध मंदिर मलबे में दफन हो गए हैं,. 7 लगों की मौत की पुष्चाटि हुई है.