उत्तराखंड फूड सेफ्टी विभाग ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों की सघन जांच का अभियान शुरू किया है. मोबाइल लैबोरेट्री वैन के जरिए दूध, दही, पनीर और मिठाइयों आदि के नमूनों की जांच की जा रही है. देहरादून-हरिद्वार हाईवे के किनारे बनी दुकानों पर खास नजर है ताकि कांवड़ियों को शुद्ध भोजन मिल सके.