उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमी शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई करना है. हरिद्वार पुलिस ने इस अभियान के तहत लगभग पचास फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने बताया कि फर्जी बाबा आम लोगों का विश्वास जीतकर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं और धार्मिक मेलों में भी शामिल होते हैं.