गंगनहर बंद होने से हरिद्वार में गंगा इन दिनों सूख गई है. जिसके बाद लोग यहां सोने-चांदी की तलाश में जुटे हैं. गंगा की गाद से लोग सिक्के, सोना, चांदी के आभूषण और कीमती वस्तुएं खोजने में जुटे हैं. गंगा घाट के आस-पास के लोग रोजाना गाद से कीमती चीजें मिलने की उम्मीद में तलाश करते हैं.